मुख्य पेज

सेवा क्या है :

सेवा एक ऐसा कार्य हैं जो बताता हैं की आप अंदर से कितने सुखी, समृद्ध और संतुष्ट हैं | सेवा करने से आपको एक ऐसी प्रकार की संतुष्टि की अनुभूति होती हैं जो आपको किसी और चीज़ से प्राप्त नहीं हो सकती | सच्ची सेवा सच्ची भावना के आधार पर ही हो सकती हैं |

यदि आपके मन में सेवा करने को लेकर या सेवा को आधारस्तंभ बना कर कुछ प्राप्त करना चाहते हैं तो यहाँ पर आपका मतलब सामने आ जाता हैं | यानी की आप उस सेवा का मोल लगा रहे हैं जो की बिलकुल भी सही नहीं हैं | सेवा के पीछे सिर्फ श्रद्धा होनी चाहिए की जिस भी तरह से मैं सेवा कर रहा हूँ ये किसी का कष्ट दूर कर दे और उसे जीने की नयी आशा जगा दे |