रामलीला मैदान में विद्यालय

कोरोना महामारी के चलते सरकार ने विद्यालय न खोलने का आदेश दिया है जिससे कक्षा १-५ तक के बच्चे विद्यालय नहीं जा पा रहे थे | गावों में, बच्चों के अभिभावकों के पास इंटरनेट और एंड्राइड मोबाइल की अच्छी व्यवस्था न होने से ये बच्चे ऑनलाइन क्लास की सुविधा नहीं ले पा रहे थे | इससे बच्चों की पढ़ाई का बहुत नुकसान हो रहा था |

इस विषय पर हमारे ट्रस्ट और अध्यापकों के बिच विद्यालय को रामलीला मैदान में खोलने पर चर्चा हुई और विद्यालय को रामलीला में खोलने पर आम सहमति हुई |

स्वच्छ सुन्दर हमारा विद्यालय

हमारे गांव का प्राथमिक विद्यालय जो की काफी दिनों से बंद था वहाँ पर हमारे ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं एवं अध्यापक के संयुक्त प्रयास से साफ-सफाई किया गया और कुछ फूल के पौधे लगाए गएँ |

जरूरत के समय काम आना

मटरू प्रजापति जी के आर्थिक हालत बहुत ही दयनीय है| हमारी कमिटी के तरफ से उनके पुत्र रामू  प्रजापति की शादी के शुभ अवसर पर राशन – दाल, चावल , मसाला, तेल, सब्जी, कमिटी की कैटरिंग के बर्तन, लाइट, जनरेटर इत्यादि चीजों की व्यवस्था कर उनकी शादी को संपन्न किया गया |

हम, सरदार पटेल जन सेवा समिति ट्रस्ट की तरफ़ से आशीर्वाद देते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि हमारे भाई के परिवार में सुख, शांति, समृद्धि आये और   घर खुशियों से भरा रहे हैं |

कन्यादान (कन्या को आत्मनिर्भरता में सहयोग)

सरदार पटेल जन सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा लाल बहादुर पटेलजी की पुत्री ज्योति पटेल, पुल्लूर पालजी की पुत्री मंजू पाल को उनके विवाह के शुभ मुहूर्त पर सिलाई मशीन – जिससे की कन्या ज़रूरत पड़ने पर स्वयं सिलाई कर आत्मनिर्भर बन सके| इसके अलावा टेबल पंखा, इस्त्री इत्यादि  सामान उपहार के तौर पर दिया गया ।



हम, सरदार पटेल जन सेवा समिति ट्रस्ट की तरफ़ से आशीर्वाद देते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि हमारी बहनों को नए परिवार में सुख शांति और समृद्धि मिले उनका घर खुशियों से भरा रहे हैं |

सार्वजनिक मंच की स्थापना

SPJSST ट्रस्ट ने एक मंच की स्थापना की जहां सभी सार्वजनिक त्योहार, छोटे खेलों का संगठन आदि मनाया जाता है। इस जगह पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण हो रहा था और इस सार्वजनिक स्थान को बचाने के लिए समय की आवश्यकता थी।

आर्थिक रूप से कमजोर लोगों में कंबल का वितरण

जैसा कि हम जानते हैं कि उचित गर्म कपड़े और कंबल की उपलब्धता के बिना सर्दियों के मौसम में जीवित रहना कितना कठिन है। इसलिए SPJSST ट्रस्ट ने वाराणसी के सुदूर इलाके में कुछ गरीब और जरूरतमंद लोगों को कंबल दान किया|

आत्म निर्भर में गरीब और जरूरतमंद लोगों को सक्षम करना

SPJSST ट्रस्ट ने एक गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर महिला प्रीति राजाराम पटेल को उनकी शादी में सिलाई मशीन, पंखा और कूलर दान किया, जो वाराणसी के सुदूर गाँव (दल्लीपुर) में अपने माता-पिता के साथ रहती हैं। यह सिलाई मशीन उन्हें शादी के बाद नए जीवन में आत्म निर्भर बनाने में सहयोग करेगा।

नि: शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

SPJSST ट्रस्ट ने नि: शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया | जंहा पर वरिष्ठ नागरिकों और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए नि: शुल्क चश्मा का वितरण किया।

 

शारदा सहायक नहर के ऊपर पुल का निर्माण

सरदार पटेल जन सेवा समिति (ट्रस्ट) के सचिव श्री श्यामसुंदर पटेल, उपाध्यक्ष श्री प्रदीप पटेल, प्रमुख कार्यकर्ता श्री शेषनाथ वर्मा जी एवम समस्त ग्राम वाशियों के निरंतर प्रयाशों और हमारे मछलीशहर के सांसद श्री रामचरित्र निसाद जी के करकमलो द्वारा हमारे गाँव दल्लीपुर के बिच से जो नहर जाती है उस पर पुल बनाने का बजट पास हुआ है |

नहर के ऊपर पुल का निर्माण

इस पर काम भी चालु हो गया था जो की पिछले कुछ महीनो से फिलाल नहर में पानी आने से बंद है | जैसा की सांसद श्री रामचरित्र निसाद जी से मालूम चला है की जैसे ही नहर के पानी का अस्तर कम होता है वैसे ही पुल के निर्माण का काम फिर से चालू हो जायेगा |

पुल के निर्माण कार्य का वर्तमान स्थिति जो फिलाल अभी रुका हुआ है नहर में पानी होने के कारण

आवाश

सरदार पटेल जन सेवा समिति (ट्रस्ट) के प्रमुख कार्यकर्ता श्री राजू वनवाशी जी के अधक प्रयाशों से आज हमारे ग्राम सभा दल्लीपुर में सरकार द्वारा चलायी जा रही प्रधान मंत्री आवास योजना के अंतर्गत १८ आवाश हमारे वनवाशी भाइयों के लिए पास हुआ है जिसका काम तेजी से चल रहा है और वो जल्दी ही संपन्न हो जायेगा|

सोलर लाइट

सरदार पटेल जन सेवा समिति (ट्रस्ट) के सचिव श्री श्यामसुंदर पटेल जी हमारे मछलीशहर के सांसद श्री रामचरित्र निसाद जी से मिलकर ग्राम सभा दल्लीपुर में 4 सोलर लाइट की व्यवस्था किये | जिससे ग्राम वाशीयों में बड़ी ख़ुशी का माहोल है | हमारा ट्रस्ट हर सरकारी मदद ग्राम् वाशियों तक पहुँचाने के लिए हर संभव प्रयाश करेगी |

नवरात्रि

सरदार पटेल जन सेवा समिति (ट्रस्ट) हर साल की भाती इस साल भी नवरात्री उत्सव की तैयारी जोर-सोर से कर रही है | इसके लिए ग्रामसभा दल्लीपुर, पोस्ट – ताड़ी बाज़ार, वाराणसी में रामलीला का आयोजन किया जाता है| इस रामलीला के माध्यम से समाज में भगवान श्री राम की जीवन से जुडी घटनावों को दिखाया जाता है जिससे समाज में एक आदर्श भाई , पिता, माता, पत्नी बनने की सिख मिलाती है| इस उत्सव का ग्राम वाशी बड़ी ही बेसब्री से इन्तेजार कर रहे हैं |

यह कार्यक्रम 10-अक्तूबर-२०१८ से प्रारंभ होगा|

गणेशोत्सव

सरदार पटेल जन सेवा समिति (ट्रस्ट) द्वारा ग्रामसभा दल्लीपुर, पोस्ट –ताड़ी बाज़ार, वाराणसी में समाज में भाईचारे, उसकी एकता और अखंडता को बनाये रखने के लिए सार्वजनिक गणेशोत्सव का आयोजन किया गया  जो की बड़े ही हर्षोलाश से सम्पन्न हुआ |